Kalki Dham News: कांग्रेस नेता PM मोदी से करा रहे हैं शिलान्यास.. राहुल गांधी को अबतक न्यौता भी नहीं.. खुद बताई वजह
Sambhal Kalki Dham News
संभल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी महीने संभल पहुंचेंगे। वे यहाँ कल्कि धाम का शिलन्यास करेंगे। निमंत्रण स्वीकारे जाने के बाद कांग्रेस नेता और पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। इस शिलान्यास समारोह का आयोजन 19 फरवरी को होगा। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद जी।”
लगे 4-5 दिन
वही इस पूरे विषय पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आचार्य प्रमोद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने में मुझे 4-5 दिन लगे। राहुल गांधी व्यस्त रहते हैं। वे थोड़ा कम मिलते हैं, उनका ज्यादा मिलने का स्वभाव भी नहीं है। राहुल गांधी के पास जब समय होगा तभी मिलेंगे। शायद उन्हें लगता होगा कि इनसे मिलना समय की बर्बादी है। देखें वीडियो
▶️प्रधानमंत्री मोदी से मिलने में मुझे 4-5 दिन लगे…राहुल गांधी व्यस्त रहते हैं। वे थोड़ा कम मिलते हैं, उनका ज्यादा मिलने का स्वभाव भी नहीं है।
▶️राहुल गांधी के पास जब समय होगा तभी मिलेंगे। शायद उन्हें लगता होगा कि इनसे मिलना समय की बर्बादी है…: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद… pic.twitter.com/eqAQM1LkN4
— IBC24 News (@IBC24News) February 8, 2024

Facebook



