Daily Wage Workers Regularization: नियमित होंगे राज्य सरकार के ये कर्मचारी? इन पांच मांगों को लेकर आंदोलन जारी

Daily Wage Workers Regularization : 5 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के स्थायी कर्मी, दैनिक वेतनभोगी और अंशकालीन कर्मचारियों का मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के बैनर तले आंदोलन जारी है।

Daily Wage Workers Regularization: नियमित होंगे राज्य सरकार के ये कर्मचारी? इन पांच मांगों को लेकर आंदोलन जारी

Daily Wage Workers Regularization, image source: ibc24

Modified Date: January 22, 2026 / 05:51 pm IST
Published Date: January 22, 2026 5:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सतपुड़ा भवन के सामने सत्याग्रह आंदोलन जारी
  • दैनिक वेतनभोगी के नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन
  • सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांग को लेकर आंदोलन

Bhopal News: अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के स्थायी कर्मी, दैनिक वेतनभोगी और अंशकालीन कर्मचारियों का मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के बैनर तले आंदोलन जारी है।  (Madhya Pradesh Employees Forum Movement) स्थायी कर्मी, दैनिक वेतनभोगी और अंशकालीन कर्मचारी सतपुड़ा भवन के सामने सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं। (Daily Wage Workers Regularization) ये सभी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इन कर्मचारियों की प्रमुख मांगो में सातवें वेतनमान का लाभ देने, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, (Daily Wage Workers Regularization movement) अंशकालीन कर्मचारियों को श्रमायुक्त द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन या कलेक्टर दर का वेतन भुगतान किये जाने, अस्थाई कर्मचारियों को पेंशन सुविधा का लाभ देने और सरकार द्वारा अस्थाई पदों को सांख्येत्तर घोषित करने वाले आदेश को निरस्त करने की मांग शामिल है।

लंबा चलेगा कर्मचारियों का आंदोलन

मध्य प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी, अंशकालीन और अस्थाई कर्मचारियों ने अपनी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में सत्याग्रह आंदोलन चल रहा है। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के बैनर तले शुरू हुआ यह आंदोलन एक महीने तक चलने की बात कही जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि पदों को सांख्येत्तर घोषित किए जाने और नियमितीकरण समेत अन्य मांगों पर सरकार की ओर से कोई ठोस फैसला नहीं होने के कारण उनका भविष्य अंधकार में चला गया है। इसी के विरोध में कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अपनाया है।

नियमितीकरण, सातवें वेतनमान, वेतन वृद्धि और पेंशन सुविधा की मांग

कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि प्रदेश के स्थाई, दैनिक वेतन भोगी और अंशकालीन कर्मचारियों का भविष्य अनिश्चित हो गया है। शासन ने अस्थाई पदों को सांख्येत्तर घोषित कर दिया, जबकि लंबे समय से ये कर्मचारी नियमितीकरण, सातवें वेतनमान, वेतन वृद्धि और पेंशन सुविधा की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इससे कर्मचारियों में गहरा असंतोष व्याप्त है, इसीलिए बुधवार से भोपाल में सत्याग्रह की शुरुआत की गई है। इसमें प्रदेशभर के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com