Moradabad Couple Dead Body: हिंदू युवती-मुस्लिम युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा गांव, हत्या या आत्महत्या ?

Hindu muslim couple dead body found : आज सुबह एक युवती की गुमशुदगी की सूचना भी मिली। जांच में सामने आया कि दोनों एक-दूसरे से परिचित थे। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि युवती के भाइयों द्वारा दोनों की हत्या की गई है।

Moradabad Couple Dead Body: हिंदू युवती-मुस्लिम युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा गांव, हत्या या आत्महत्या ?

Moradabad Couple Dead Body, image source: ibc24

Modified Date: January 22, 2026 / 05:35 pm IST
Published Date: January 22, 2026 4:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नीम करोली मंदिर के पीछे जंगल में दोनों के शव बरामद
  • तीन दिन पहले एक साथ घर से लापता हो गए थे दोनों
  • युवती के भाइयों द्वारा दोनों की हत्या की आशंका

रिपोर्ट— Abdullah khan

Moradabad news: मुरादाबाद जनपद में प्रेमी युगल का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। (Moradabad Couple Dead Body) दो अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक-युवती की लाशें एक साथ मिलने के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मामला थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव उमरी सब्जीपुर का है।

जानकारी के अनुसार, गांव उमरी सब्जीपुर निवासी युवती और अरमान तीन दिन पहले एक साथ घर से लापता हो गए थे। (Moradabad Couple Dead Body)  दोनों के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे और इसी दौरान एक ही दिन दोनों परिवारों ने थाना पाकबड़ा पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी थी।

नीम करोली मंदिर के पीछे जंगल में दोनों के शव बरामद

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। इसी बीच गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित नीम करोली मंदिर के पीछे जंगल में दोनों के शव बरामद हुए। (Moradabad Couple Dead Body)  प्रेमी युगल के शव एक साथ मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालात की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिविल लाइन के साथ-साथ पीएसी बल को भी तैनात किया गया। (Moradabad Couple Dead Body)  पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक-दूसरे से प्रेम करते थे अरमान और मृतका

ग्रामीणों के अनुसार, मृतका पढ़ाई कर रही थी, जबकि अरमान भी गांव का ही रहने वाला था। (Moradabad Couple Dead Body)  ग्राम प्रधान बबलू सैनी ने बताया कि अरमान और मृतका एक-दूसरे से प्रेम करते थे। आज ही परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिसके कुछ ही घंटों बाद दोनों के शव जंगल से बरामद कर लिए गए। उन्होंने आशंका जताई कि दोनों की हत्या की गई है।

बबलू सैनी, ग्राम प्रधान उमरी सब्जीपुर ने बताया कि “अरमान और  मृतका  एक-दूसरे से प्रेम करते थे। (Moradabad Couple Dead Body) आज परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी और आज ही पुलिस को दोनों के शव मिले हैं। मामला हत्या का लग रहा है।”

युवती के भाइयों द्वारा दोनों की हत्या की आशंका

एसएसपी सतपाल अंतिल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव उमरीकला से एक युवक की गुमशुदगी की शिकायत प्राप्त हुई थी। (Moradabad Couple Dead Body)  इसके बाद आज सुबह एक युवती की गुमशुदगी की सूचना भी मिली। जांच में सामने आया कि दोनों एक-दूसरे से परिचित थे। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि युवती के भाइयों द्वारा दोनों की हत्या की गई है।

एसएसपी के अनुसार, युवती के तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से दो को हिरासत में ले लिया गया है। (Moradabad Couple Dead Body)  मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शवों को बरामद किया गया और पैनल व वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com