Triple Murder in Bijnor: प्रदेश के इस जिले में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, घर में घुसकर पति, पत्नी और बेटे की हत्या, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
Triple Murder in Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक इलाके में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने
UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
बिजनौर : Triple Murder in Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक इलाके में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। बिजनौर को खलीफा कॉलोनी में एक साथ पति, पत्नी समेत बेटे की हत्या से हड़कंप मच गया। यहां स्थित एक घर में पति, पत्नी और उसके 18 साल के बेटे का खून से लथपथ लहूलुहान शव मिला। तीनों की हत्या बेरहमी से किसी ने पेंचकस गोदकर हत्या की गई है।
पति, पत्नी और उसके बेटे की हत्या की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची। जिसके बाद तीनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच पड़ताल में जूट गई है। हालांकि हत्या किसने की, क्या वजह रही, इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है। जिसके बारे में पुलिस पता लगाने की जुटी है।
घर में मृत मिले पति-पत्नी और बेटा
Triple Murder in Bijnor: बता दें कि, मृतक का नाम भूरा (50) है। वह घर में अपनी उबैदा और 18 साल के बेटे याकूब के साथ रहता था। जानकारी के अनुसार भूरा कबाड़ बीनने का काम करता था। वहीं उसकी मां हसीना खलीफा कॉलोनी में ही उनके भाई के साथ रहती थी। रविवार सुबह मां जब भूरा के घर आईं तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। जिसके बाद वह किसी तरह से खिड़की से झांका तो घर के बरामदे में देखा कि उसकी बहू उबेदा का खून से नहाया शव पड़ा था। जिसके बाद वह जोर जोर से चिल्लाने लगी तो कॉलोनी के लोग जुट गए। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो दूसरे कमरे में याकूब और भूरा का शव भी पड़ा मिला।
जांच में जुटी पुलिस
Triple Murder in Bijnor: पुलिस को मिली सूचना के बाद जिले के एसपी अभिषेक झा भी मौके पहुंचे। उनके साथ आई पुलिस घाव बरामद किया। फिलहाल पुलिस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
UP के जिला बिजनौर में ट्रिपल मर्डर–
भूरा, पत्नी उबैदा, बेटे याकूब की पेंचकस–चाकू से गोदकर हत्या। तीनों के शव घर में मिले। हत्या क्यों हुई, किसने की…अभी कुछ नहीं पता। pic.twitter.com/E2QoiP1hXH
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 10, 2024

Facebook



