बिजनौर में सात वर्षीय बच्ची की तेंदुए ने जान ली
बिजनौर में सात वर्षीय बच्ची की तेंदुए ने जान ली
बिजनौर (उप्र), 24 जुलाई (भाषा) जिले में नहटौर इलाके के मंडौरा गांव में घर के बाहर खेल रही बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया और उसे मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
क्षेत्राधिकारी (धामपुर) अभय कुमार के अनुसार, बुधवार देर शाम नहटौर के मंडौरा गांव से सात वर्षीय तनिका को घर के बाहर से तेंदुआ उठा ले गया था और काफी तलाश के बाद बृहस्पतिवार को घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक खेत में उसका क्षत- विक्षत शव मिला।
उन्होंने बताया कि तनिका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ऋतु रानी ने ग्रामीणों को तेंदुए को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
अधिकारियों ने इलाके में अलर्ट भी जारी किया है और लोगों से शाम के समय सतर्कता बरतने की अपील की है।
भाषा सं राजेंद्र नरेश नोमान
नोमान

Facebook



