Sex Racket in UP: हर घंटे का 1500 रुपये लेती थी लड़कियां, पॉश इलाके में सजा था देह व्यापार का कारोबार, तीन युवक और दो युवतियों को रंगे हाथ गिरफ्तार

Sex Racket in UP: हर घंटे का 1500 रुपये लेती थी लड़कियां, पॉश इलाके में सजा था देह व्यापार का कारोबार, तीन युवक और दो युवतियों को रंगे हाथ गिरफ्तार

Sex Racket in UP: हर घंटे का 1500 रुपये लेती थी लड़कियां, पॉश इलाके में सजा था देह व्यापार का कारोबार, तीन युवक और दो युवतियों को रंगे हाथ गिरफ्तार

Sex Racket in UP, file image

Modified Date: November 7, 2025 / 08:37 pm IST
Published Date: November 7, 2025 8:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शाहजहांपुर के पॉश इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
  • दो युवतियां और तीन युवक रंगे हाथों गिरफ्तार
  • 1500 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चलता था धंधा

शाहजहांपुर: Sex Racket in UP देह व्यापार का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। यहां आए दिन अलग अलग हिस्सों में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो रहा है। इसी बीच यूपी पुलिस एक बार फिर पॉश इलाके में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Sex Racket in UP सूचना मिलते ही पुलिस की दबिश

मिली जानकारी के अनुसार, मामला शाहजहांपुर के पॉश इलाके का है। दरअसल, यहां एक मकान में देह व्यापार को कारोबार चल रहा था। कोलवाली पुलिस ने बताया कि कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह टाउन हॉल क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रूफस चरन लेन में सुमित्रा एजेंसी के पीछे स्थित एक मकान में अवैध देह व्यापार चल रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर उन्होंने तुरंत सीओ सिटी पंकज पंत और सीओ कार्यालय की अधिकारी आकृति को सूचना दी। इसके बाद महिला थाना प्रभारी रश्मि अग्निहोत्री की टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने गोपनीय तरीके से मकान को घेरकर छापा मारा, जहां से तीन युवक और दो युवतियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

UP Sex Racket 1500 रुपये प्रति घंटा लेती थीं लड़कियां

बताया जा रहा है कि अड्डे पर आने वाले ग्राहकों से 1500 रुपये प्रति घंटा वसूले जाते थे, जिसमें से उन्हें केवल 1000 रुपये दिए जाते थे। बाकी रकम संचालक दीपक शुक्ला और उसकी सहयोगियों के पास जाती थी। युवतियों ने बताया कि वे अपने शौक और खर्च पूरे करने के लिए इस काम में आई थीं। पुलिस ने दोनों युवतियों को महिला थाने भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 ⁠

युवतियों ने कही ये बात

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार की गई युवती एक बिहार की है और एक पश्चिम बंगाल की है। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे अपने शौक और खर्च पूरे करने के लिए इस काम में आई थीं। पुलिस ने दोनों युवतियों को महिला थाने भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मौके से मोबाइल, रजिस्टर और कुछ दस्तावेज बरामद

पुलिस ने छापेमारी में मोबाइल, रजिस्टर और कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि पुलिस ने धारा 3, 4, 5, 6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।