Sex Racket: घर के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 9 महिलाएं और 5 पुरुष आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार
घर के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, Sex racket was going on inside the house, police raided
Sex Racket. Image Source-File
बस्तीः देश के अलग-अलग हिस्सों में देह व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। स्पा, मसाज सेंटर या होटल्स की आड़ में यह व्यापार खूब फल-फूल रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भी एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यहां पुलिस ने 9 महिलाएं और 5 पुरुष को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला मड़वा नगर का है।
दरअसल, शहर से सटे मड़वानगर नगर टोल प्लाजा के पास स्थित मकान में देह व्यापार की सूचना जरिए मुखबिर पुलिस को मिली थी। बुधवार को दिन में करीब तीन बजे एसपी अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ ही एसओजी की टीम ने यहां दबिश दी। बेहद गोपनीय तरीके से पहुंची पुलिस टीम मकान में दाखिल हुई तो अंदर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। पुलिस टीम ने मकान के सभी कमरों की तलाशी ली। टीम में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद रहीं। कमरों में आपत्तिजनक हालत में मौजूद युवक-युवतियों में पुलिस की रेड की सूचना से हड़कंप मच गया। कुछ ने तो भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी देख किसी की एक न चली।
मौके से कुल नौ व्यक्तियों के साथ ही नौ युवतियों को हिरासत में लिया गया। इनमें छह ग्राहक थे, जबकि तीन इस पूरे रैकेट के संचालन से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। इनमें से एक मकान का मालिक बताया जा रहा है। हालांकि मकान उस व्यक्ति के पत्नी के नाम पर दर्ज है। मकान से टीम को बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस वैन बुलाकर सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया गया। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह अनैतिक देह व्यापार का मामला है। मौके से पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है। दबिश में सामने आए तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

Facebook



