शाहजहांपुर में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर मारा डंडा, मौत
शाहजहांपुर में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर मारा डंडा, मौत
शाहजहांपुर (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर क्षेत्र में कथित तौर पर घरेलू विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर डंडे से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना तिलहर क्षेत्र के गांव जोधपुर नवादिया की रहने वाली माया देवी (45) का अपने पति महाराज सिंह से विवाद चल रहा था।
माया देवी अपने छोटे बेटे अतुल के साथ रहती थी, जबकि पति महाराज सिंह अपने बड़े बेटे हरिशरण के साथ रहता है।
उन्होंने बताया कि दोनों घरों का निकास एक होने के कारण भैंस निकालते समय माया देवी का बड़े बेटे हरिशरण से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर महाराज सिंह ने आवेश में आकर अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पति फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। एसपी ने कहा कि आरोपी पति की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष

Facebook


