टूटी रायफल के सहारे अधिकारियों की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मी! ऐसे में कैसे होगी माफियाओं से रक्षा

up police news: अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि देश के सबसे बड़े सूबे की हाईटेक पुलिस अभी भी कई जिलों में टूटे हथियार इस्तेमाल कर रही है। ऐसे जर्जर हथियार से सिपाही माफियाओं से कैसे रक्षा कर सकेगा।

टूटी रायफल के सहारे अधिकारियों की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मी! ऐसे में कैसे होगी माफियाओं से रक्षा
Modified Date: February 13, 2024 / 08:41 pm IST
Published Date: February 13, 2024 8:40 pm IST

up police news: शाहजहांपुर। यूपी की योगी सरकार में अधिकारियों को भू माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में जब अधिकारी क्षेत्रों में निकलते हैं तो उनके साथ उनकी सुरक्षा में पुलिस कर्मी भी तैनात रहते हैं। लेकिन बड़ी ही हैरानी की बात है कि जब उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी की रायफल पर नजर पड़ी तो वह टूटी हुई थी और काम चलाने के लिये उस पर ब्लैक टेप लपेटा गया था।

अब सोचने वाली बात यह है कि यदि मौके पर अधिकारी को सुरक्षा की जरूरत पड़े तो इस असलहा से गोली चलाने की बात तो बहुत दूर यह लाठी का काम भी सही से नहीं कर पायेगी। ऐसे में अधिकारियों की सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही का आखिर जिम्मेदार कौन है।

read more: EPF Interest Rates: आपके अकाउंट में कब तक आएगा ब्याज का पैसा? घर बैठे ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

 ⁠

दअरसल, पूरा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है। जहाँ आज शाम तहसील सदर के तहसीलदार अरुण सोनकर राजस्व टीम के साथ थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में पड़ने वाले तहवरगंज में धारा 67 यानी सरकारी ग्राम समाज की भूमि का स्थलीय निरीक्षण करने पहुँचे थे। करीब 4 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान ने तहसील में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग सरकारी ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराया है और उसमें लोग रह भी रहे हैं। इस दौरान जब तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुँचे तो उनके साथ दो सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे। जिसमें एक सुरक्षा कर्मी कंधे पर जो रायफल टांगे हुए हैं। वह बीच से टूटी हुई साफ नजर आ रही है। अधिकारी के साथ सुरक्षा को लेकर यह एक बड़ी चूक है।

read more: उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की 19 फरवरी को होगी शुरूआत

अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि देश के सबसे बड़े सूबे की हाईटेक पुलिस अभी भी कई जिलों में टूटे हथियार इस्तेमाल कर रही है। ऐसे जर्जर हथियार से सिपाही माफियाओं से कैसे रक्षा कर सकेगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com