UP Shamli Encounter News || Image- IBC24 news file
UP Shamli Encounter News: शामली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार देर रात शामली जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी अपराधी को मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक, मारे गए बदमाश की पहचान नफीस के रूप में हुई है। नफीस के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार चल रहा नफीस शामली जिले के कांधला का रहने वाला था।
UP Shamli Encounter News: शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस गश्त के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को देखा गया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने उनकी बाइक का नंबर नोट कर पूरे जिले में अलर्ट जारी किया। थोड़ी ही देर में कांधला थाना क्षेत्र के भबीसा गाँव के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एसपी सिंह ने बताया कि जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नफीस गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Shamli, Uttar Pradesh: SP NP Singh says, “During a night crime drive operation in Jinpat Samli, all SHOs and outpost in-charges were conducting vehicle checks. Late at night, near Bhavishwara Khadla outpost, two suspects on a motorcycle were spotted. When police signaled them to… pic.twitter.com/o9p3r1oG8h
— IANS (@ians_india) October 18, 2025
UP Shamli Encounter News: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत अपराधी नफीस के खिलाफ कुल 34 आपराधिक मामले दर्ज थे और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, बाइक और अन्य सामान बरामद किया है।
एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगा दिया गया है। यह मुठभेड़ कांधला थाना क्षेत्र के भबीसा गाँव के पास हुई थी।
READ MORE: Aaj Ka Rashifal: धनतेरस के दिन किस राशि का शुरू होगा शुभ समय, किसकी किस्मत का खुलेगा ताला
READ MORE: भाजपा सरकार का दिवाली तोहफा.. पूरी तरह माफ़ किया पानी बिल और अवैध कनेक्शन का जुर्माना..