तालाब में नहाने के दौरान जवानों ने कांवड़ियों पर बरसाई लाठियां, थप्पड़ भी मारे, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
तालाब में नहाने के दौरान पीएसी के जवानों ने कांवड़ियों पर बरसाई लाठियां! shiv bhakton ke sath maarpeet ka video viral
shiv bhakton ke sath maarpeet
बाराबांकी। shiv bhakton ke sath maarpeet देशभर में सावन के पावन पर्व के अवसर पर शिवभक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। भक्तों का कावंड़ यात्रा जारी है। कई शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जहां एक ओर योगी सरकार शिवभक्तों पर फूलों की बारिश रही है, तो वहीं दूसरी ओर तालाब में स्नान के दौरान कांवड़यों की पिटाई की जा रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला बाराबांकी से सामने आया है। पीएसी के जवान शिव भक्तों की जमकर पिटाई कर रहे हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
shiv bhakton ke sath maarpeet वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवभक्त मंदिर के तालाब में स्नान कर रहे हैं। इसी दौरान जवानों उनपर जमकर पिटाई कर रहे हैं। पहले शिव भक्तों लाठी चलाते हैं फिर थप्पड़ों से उनको मारा जाता है। इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो को लेकर एसपी का कहना है कि तालाब में गहरा पानी था। स्नान के दौरान यह लोग सुरक्षा घेरे को पार कर के अंदर जा रहे थे। इस दौरान जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया है।
कहीं शिव भक्तों पर फूलों की बारिश, तो कहीं बरसी लाठियां । पीएससी के जवानों ने शिवभक्त कांवरियों पर जमकर चलाई लाठी। स्नान के दौरान कांवरियों पर मामला @Barabankipolice | @Uppolice | #UttarPradesh | #KanwarYatra | #UPNews pic.twitter.com/TbHR7ShYS6
— IBC24 News (@IBC24News) August 11, 2023

Facebook



