Video of firing in Narsinghpur viral on social media
This browser does not support the video element.
Video of firing in Narsinghpur viral on social media : नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के जिले नरसिंहपुर में अपराधियों के हौसले कुछ इस तरह बुलंद हैं कि खुलेआम पहले वो पिस्टल से फायर करते हैं और उसे बाकायदा सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपलोड करके खुलेआम वारदात को अंजाम भी दे रहे हैं और वहीं पुलिस तमाशबीन बनी हुई देखती रहती है।
अभी हाल ही में एक ताजा मामला नरसिंहपुर के बालाजी कंपलेक्स के पास का सामने आया है, जहां आरोपी नीरज मेहरा द्वारा पुराने विवाद पर आदित्य सरमैया पर गोलियों से फायर किया और मौके से आरोपित फरार हो गया। घायल युवक को नरसिंहपुर जिला अस्पताल लाया गया है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस वालों को तैनात किया गया है। वहीं इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Video of firing in Narsinghpur viral on social media : हालांकि उक्त मामले में कोतवाली थाना में आरोपी पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और नरसिंहपुर एएसपी के मुताबिक आरोपित की तलाश में घेराबंदी की गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा। वहीं घायल के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया है।