UP News: जमीन पर खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग, फिर मुस्लिम युवक ने लिया ये फैसला, गांव के हर लोग करने लगे तारीफ
UP News: जमीन पर खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग, फिर मुस्लिम युवक ने लिया ये फैसला, गांव के हर लोग करने लगे तारीफ
UP News | Photo Credit: IBC24
- खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने पर गांव में उमड़ी श्रद्धा
- प्रशासन भी मौके पर पहुंचा
- मुस्लिम युवक सकलैन हैदर ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन का एक हिस्सा दान में दिया
चंदौली: UP News धर्म के नाम पर अक्सर कई जगहों से नफरत की खबर सामने आती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में हिंदू-मुस्लिम की भाईचारे ने पूरे देश का दिल छू लिया और एक नई मिसाल कायम कर दी है। यहां एक मुस्लिम परिवार ने अपनी जमीन का एक हिस्सा मंदिर बनाने का फैसला लिया है।
मिली जानकानी के अनुसार, मामला धपरी गांव का है। दरअसल, यहां रहने वाले एक मुस्लिम नौजवान सकलैन हैदर की जमीन में निर्माण कार्य का काम चल रहा था। इस जमीन को उन्होंने अपने एक रिश्तेदार अख्तर को दिया था। अख्तर ने इस जमीन का बॉन्ड्रीवाल करवा रहे थे। तभी खुदाई के दौरान जमीन से शिवलिंग निकल गया।
देखते ही देखते इस बात की जानकारी पूरे गांव वालों को हो गई और भारी संख्या में ग्रामीण यहां इकट्ठा हो गए। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने शिवलिंग की पूजा की। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शिवलिंग को पास के ही एक मंदिर में रखवा दिया। लेकिन गांवा वालों ने मांग की है कि जिस जगह पर शिवलिंग मिला है वहीं स्थायी रूप से मंदिर का निर्माण होना चाहिए। ग्रामीणों की इस बात को सुनते हुए सकलैन हैदर और उनके परिवार ने एक बड़ा फैसला लिया।
उन्होंने आपसी सहमति से अपनी जमीन का एक बिस्वा हिस्सा मंदिर निर्माण के लिए दान कर दिया। सकलैन हैदर ने कहा, “मेरे पूर्वज भी इसी गांव में रहे हैं, हम सभी त्योहार मिलकर मनाते हैं। यह आस्था का विषय है, इसलिए हमने प्रशासन की मौजूदगी में यह फैसला लिया है।” उधर, गांव के लोगों ने मुस्लिम परिवार के इस फैसले का स्वागत किया है। सावन के सोमवार को गांव की महिलाओं ने शिवलिंग को फिर से उसी स्थान पर स्थापित कर दिया, जहां वह खुदाई के दौरान मिला था।

Facebook



