Kapil Sharma Murder Case: ‘कपिल शर्मा’ मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सैलरी से नाराज़ कर्मचारी ने रची हत्या की सनसनीखेज साजिश, 24 दिन बाद पकड़े गए आरोपी

Kapil Sharma Murder Case: 'कपिल शर्मा' मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सैलरी से नाराज़ कर्मचारी ने रची हत्या की सनसनीखेज साजिश, 24 दिन बाद पकड़े गए आरोपी Bhopal News

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 03:22 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 04:15 PM IST

Kapil Sharma Murder Case/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंजीनियर कपिल शर्मा की हत्या का खुलासा,
  • सैलरी से नाराज कर्मचारी ने रची साजिश,
  • 24 दिन बाद पकड़े गए आरोपी

भोपाल: Bhopal News: राजधानी भोपाल के सूखी सेवनियां इलाके में 24 दिन पहले हुई इंजीनियर कपिल शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सुनसान इलाके में कार के अंदर मिले शव की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को करीब तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त लग गया। Kapil Sharma Death News

Read More : निकिता निकली नाजिया! युवक से धर्म छुपाकर की शादी, असली पहचान सामने आते ही युवती फरार, अब थाने पहुंचा पीड़ित

Kapil Sharma Murder Case: मामला जब पेचीदा होता गया तो पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया था। अब इस सनसनीखेज हत्या की परतें खुल चुकी हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि कपिल शर्मा की हत्या उनके ही गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी दीपक साहू ने की थी। दीपक अपनी सैलेरी को लेकर नाराज था। उसे लगता था कि उसकी मेहनत के बदले में उसे पर्याप्त वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसी नाराजगी में उसने अपने जीजा के साथ मिलकर कपिल को मौत के घाट उतारने की साजिश रची।

Read More : बैंक लॉकर में मेंटेनेंस के बहाने रखा गया था सोना, 40 तोला जेवर रहस्यमय तरीके से गायब, बैंक प्रबंधन पर FIR दर्ज

Kapil Sharma Murder Case: जानकारी के मुताबिक आरोपी दीपक ने अपने जीजा के साथ मिलकर पहले कपिल को किसी बहाने से सुनसान इलाके में बुलाया। फिर कार के अंदर ही उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को कार में ही छोड़कर दोनों फरार हो गए थे। कपिल शर्मा की हत्या पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी। कोई ठोस सुराग न मिलने पर पुलिस ने SIT गठित की जिसने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। आखिरकार पुलिस ने दीपक साहू और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया।

कपिल शर्मा की हत्या क्यों की गई?

"कपिल शर्मा हत्या" के पीछे की वजह आरोपी दीपक साहू की सैलरी को लेकर नाराजगी थी। उसे लगता था कि उसे मेहनत के हिसाब से वेतन नहीं मिल रहा है, इसलिए उसने अपने जीजा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

"कपिल शर्मा हत्या" में कौन-कौन आरोपी हैं?

मुख्य आरोपी कपिल के गोदाम में काम करने वाला दीपक साहू है। उसने अपने जीजा के साथ मिलकर हत्या की। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

"कपिल शर्मा हत्या" की जांच कैसे हुई?

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया। तकनीकी साक्ष्य और CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर आरोपियों को पकड़ा गया।

क्या "कपिल शर्मा हत्या" में और भी लोग शामिल हो सकते हैं?

फिलहाल पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन जांच अभी जारी है। अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका से इंकार नहीं किया गया है।

"कपिल शर्मा हत्या" की घटना कब और कहाँ हुई थी?

यह घटना भोपाल के सूखी सेवनियां इलाके में 24 दिन पहले हुई थी। शव कार के अंदर मिला था और केस को सुलझाने में पुलिस को तीन हफ्ते से ज्यादा समय लग गया।