लखनऊ, नौ जून (भाषा) ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना होने पर उनके मूल शहर लखनऊ में जश्न मनाने की तैयारी है।
अंतरिक्ष उड़ान एक दिन टलने के बाद जश्न के लिए तैयार सिटी मांटेसरी स्कूल ने समारोह बुधवार को आयोजित करने का फैसला किया है।
लखनऊ में जन्मे वायुसेना के 39 वर्षीय पायलट शुक्ला को प्यार से “शक्स” नाम से भी पुकारा जाता है।
पहले तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्ला के फ्लोरिडा से मंगलवार को शाम 5:52 बजे एक्सिओम-4 पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होने पर यहां मंगलवार को खुशी मनाने की तैयारी थी, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के बाद इसमें परिवर्तन किया गया है। अब बुधवार को आयोजन होगा।
इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा, ‘‘मौसम की स्थिति के कारण, भारतीय गगनयात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने के लिए एक्सिओम-4 मिशन का प्रक्षेपण 10 जून 2025 के बजाय 11 जून 2025 के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रक्षेपण का लक्षित समय 11 जून 2025 को (भारतीय समयानुसार) शाम 5:30 बजे है।’’
शुक्ला स्पेसएक्स के ‘ड्रैगन’ अंतरिक्ष यान में तीन अन्य सदस्यों के साथ यात्रा करने के लिए तैयार हैं।
शैक्षणिक संस्थान ‘सिटी मॉन्टेसरी स्कूल’ (सीएमएस) अपने पूर्व छात्र की अंतरिक्ष यात्रा का जश्न मनाने के लिए ‘व्योमनाइट’ समारोह का आयोजन करेगा।
लखनऊ में जन्मे 39 वर्षीय “शक्स” को बधाई देने वाले 15 से अधिक होर्डिंग्स यहां लगाए गए हैं। शुक्ला लगभग चार दशक बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे। इसके पहले राकेश शर्मा ने 1984 में रूस के सोयूज अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष की यात्रा की थी।
सीएमएस की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया था कि सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (अलीगंज शाखा) के पूर्व छात्र एवं भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अन्तरिक्ष उड़ान के उपलक्ष्य में ‘व्योमनाइट’ समारोह का आयोजन मंगलवार को सायं पांच बजे से कानपुर रोड पर स्थित सीएमएस के ऑडिटोरियम में किया जाएगा जिसमें शुभांशु की अन्तरिक्ष उड़ान का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
अब, सीएमएस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में बदलाव होने की वजह से मंगलवार की जगह बुधवार को आयोजन किया जाएगा।
बयान के अनुसार इस अवसर पर शुभांशु के माता-पिता, उनके परिवार के अन्य लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक एवं लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिक शुभांशु की इस ऐतिहासिक अन्तरिक्ष यात्रा के सीधे प्रसारण को देखकर इस गौरवमयी व प्रेरणादायी पलों के साक्षी बनेंगे।
सीएमएस प्रवक्ता ने बताया कि ‘व्योमनाइट’ समारोह में ए.एक्स-4 लांच के सीधे प्रसारण के साथ ही इंटरएक्टिव मिशन कंट्रोल सेंटर बूथ, आई.एस.एस. कपोला का मॉडल, ‘डेफाई ग्रैविटी’ फोटो बूथ एवं टेलीस्कोप की स्थापना विशेष आकर्षण के केन्द्र होंगे।
भारतीय वायुसेना के 39 वर्षीय पायलट शुक्ला चालक दल के तीन अन्य सदस्यों के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्षयान से आईएसएस की यात्रा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
एक्सिओम-4 मिशन के पायलट शुक्ला के अलावा चालक दल के अन्य सदस्यों में पोलैंड से स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की, हंगरी से टिबोर कापू और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन शामिल हैं।
लखनऊ में जन्मे शुक्ला ने मंगलवार को प्रक्षेपण से पहले ‘एक्सिओम स्पेस’ द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, ‘‘यह एक अद्भुत सफर रहा है; ये ऐसे क्षण हैं, जो वास्तव में आपको एहसास कराते हैं कि आप किसी ऐसी चीज का हिस्सा बन रहे हैं जो आपसे कहीं बड़ी है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि इसका हिस्सा बनकर मैं कितना भाग्यशाली हूं।’’
भाषा आनन्द राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)