सड़क हादसे में भाजपा विधायक की पुत्रवधू व राजनीतिक करीबी समेत छह लोग घायल

BJP MLA's daughter-in-law injured in road accident: पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि हादसे के समय विधायक वाहन में मौजूद नहीं थे।

सड़क हादसे में भाजपा विधायक की पुत्रवधू व राजनीतिक करीबी समेत छह लोग घायल
Modified Date: March 31, 2023 / 06:13 pm IST
Published Date: March 31, 2023 5:55 pm IST

BJP MLA’s daughter-in-law injured in road accident: बहराइच (उप्र), 31 मार्च।  बहराइच जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश्वर सिंह के वाहन (एसयूवी) की लखनऊ राजमार्ग पर एक अन्य वाहन से टक्कर हो गयी जिससे उनकी पुत्रवधू, एक राजनीतिक करीबी समेत छह लोग घायल हो गये।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि हादसे के समय विधायक वाहन में मौजूद नहीं थे।

कैसरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दद्दन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बहराइच जिले के महसी क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह की एसयूवी से कुछ लोग बृहस्पतिवार देर रात बहराइच से लखनऊ जा रहे थे।

 ⁠

इसी दौरान कुंडासर के पास एक वाहन ने एसयूवी को टक्कर मार दी और भाग गया। टक्कर के परिणामस्वरूप एसयूवी पलट कर खड्ड में गिर गयी।

read more:वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल परिस्थितियों से प्रभावित होगी आईटी कंपनियों की आय वृद्धि: क्रिसिल

एसयूवी में सवार विधायक के करीबी राजनीतिक सहयोगी अवधेश सिंह, अवधेश की पत्नी जिला पंचायत सदस्य शकुंतला सिंह, अवधेश की बहन ललिता सिंह, विधायक की पुत्रवधू अनुराधा सिंह व वाहन चालक सहित छह लोग घायल हो गये हैं।

विधायक ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल अवधेश सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

सुरेश्वर सिंह ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया कि लखनऊ ट्रामा सेंटर में अवधेश सिंह भर्ती हैं और गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। अवधेश को आक्सीज़न सपोर्ट पर रखा गया है।

read more: चुनावी साल में प्रशासनिक फेरबदल, फिर हुए आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

विधायक ने बताया कि उनकी पुत्रवधू अनुराधा सिंह का हाथ टूट गया है तथा वाहन चालक सहित अन्य चार लोगों को भी काफी चोट आई है। बाकी सभी का बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

थान प्रभारी ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि कैसरगंज थाने में मामलर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com