प्राइवेट पार्ट के रास्ते पेट में घुसा सांप! जांच के बाद डॉक्टर ने कही ये बात
Snake enters stomach through private part : वह चीखता-चिल्लाता हुआ घर आया और कहा कि उसके पेट में कोई काला रंग का कीड़ा घुस गया। उसने सांप घुसने की आशंका जताई
Snake enters stomach through private part: हरदोई। यूपी के हरदोई मेडिकल कॉलेज की आपातकालीन सेवा वार्ड में उस समय काफी गहमागहमी मच गई जब एक युवक डॉक्टर के सामने दर्द से करहाता हुआ पहुंचा। युवक पूरी तरह से दर्द से कराह रहा था, उसने बताया कि शौच करने के दौरान प्राइवेट पार्ट के रास्ते उसके पेट में सांप घुस गया है। फिर क्या था कि आनन-फानन में युवक का इलाज शुरू कर दिया गया है।
read more: बदले गए दो आईएएस अधिकारियों के पदभार, GR चुरेंद्र बने छग राज्य सूचना आयोग के सचिव, आदेश जारी
Snake enters stomach through private part: मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के बनियानी पुरवा गांव का रहने वाला एक 25 साल का युवक सोमवार देर शाम को गांव के किनारे शौच के लिए गया था। युवक के भाई ने बताया कि जब उसका भाई शौच करने गया था। थोड़ी देर बाद वह चीखता-चिल्लाता हुआ घर आया और कहा कि उसके पेट में कोई काला रंग का कीड़ा घुस गया। उसने सांप घुसने की आशंका जताई, जिसके बाद घरवाले ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में लाया गया।
read more: Umaria news: निर्जन कुएं में मिली पांच साल पुरानी बाघ की हड्डियां, क्षेत्र में फैली सनसनी
वहीं उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक युवक कोई नशा कर रखा है। एक डॉक्टर ने बताया कि ये झाड़ियों में शौच कर रहा था। कोई लकड़ी घुस गई थी, जिससे खून बहने लगा था। नशे में था, इसलिए इसे वहम हुआ कि कोई सांप ने काट लिया और उसके पेट में घुस गया। जबकि जांच में कुछ नहीं निकला।

Facebook



