मां का मंगलसूत्र बेचकर चालान भरने पहुंचा बेटा, तो ARTO ने खुद भरा 24,500 का जुर्माना, पढ़ाई में भी करेंगे मदद

उन्होंने पहले तो युवक को बैठाकर पानी पिलाया और फिर पूरी दास्तान सुनी। इसके बाद ARTO आरसी भारती ने न सिर्फ चालान के पैसे जमा किए, बल्कि युवक की हर संभव मदद करने की बात कही। साथ ही गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ चुके युवक को पढ़ाने की पेशकश भी की।

मां का मंगलसूत्र बेचकर चालान भरने पहुंचा बेटा, तो ARTO ने खुद भरा 24,500 का जुर्माना, पढ़ाई में भी करेंगे मदद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: June 17, 2022 8:42 am IST

pay challan after selling mother’s mangalsutra: महराजगंज। एक ऑटो ड्रावइर का 24,500 रुपए का चालान काटा गया था। लेकिन पैसे न होने के कारण बेटे ने जुर्माने की रकम जमा करने के लिए मां के मंगलसूत्र को बेच दिया। फिर भी उसे मात्र 13 हजार रुपए मिले। परेशान होकर बेटा ARTO दफ्तर इस आस में पहुंचा कि जुर्माने की शेष रकम माफ हो जाएगी। परेशान बेटा इधर-उधर भटक रहा था। यह देखकर ARTO का दिल पसीज गया। उन्होंने पहले तो युवक को बैठाकर पानी पिलाया और फिर पूरी दास्तान सुनी। इसके बाद ARTO आरसी भारती ने न सिर्फ चालान के पैसे जमा किए, बल्कि युवक की हर संभव मदद करने की बात कही। साथ ही गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ चुके युवक को पढ़ाने की पेशकश भी की।

read more: हम वायरस, अन्य संकेतों में बदलाव के आधार पर महामारी की भविष्यवाणी करने में सक्षम: कृष्णा एला

8 जून को काटा गया ऑटो का चालान

सिंहपुर ताल्ही गांव के राजकुमार ऑटो ड्राइवर हैं। बीते 8 जून को उनका ARTO ने 24,500 रुपए का चालान कर दिया था, लेकिन राजकुमार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे चालान भर पाते। बेटा विजय कुमार बुधवार दोपहर 2 बजे ARTO दफ्तर पहुंचा। वह काफी परेशान था। उसे परेशान देखकर ARTO आरसी भारती ने अपने पास बुलाया और उनकी समस्या जानने की कोशिश की। विजय ने बताया कि ऑटो के चालान का 24,500 रुपए जमा करना था। मां का मंगलसूत्र बेचने के बाद भी केवल 13 हजार रुपए ही जमा हो पाए। यह बताते हुए विजय रो पड़ा। उनकी दर्द भरी कहानी सुनने के बाद ARTO ने पहले उन्हें पानी पिलाया और मदद करने की बात कही।

 ⁠

read more: दिल्ली से गिरफ्तार हुए छत्तीसगढ़ के दो गैंगस्टर, पंजाब के कारोबारी का मुसेवाला जैसा हश्र की दी थी धमकी

10वीं के बाद छोड़ दी पढ़ाई

pay challan after selling mother’s mangalsutra: विजय ने आगे बताया कि वह मजदूरी करते हैं। फेल होने के बाद 10वीं की पढ़ाई भी नहीं कर सके। परिवार में छह बहने हैं। एक बहन की शादी हुई है। आर्थिक तंगी के चलते जैसे-तैसे घर चल रहा है। विजय ने कहा कि वह इस उम्मीद में ARTO दफ्तर आया था कि शायद शेष रकम माफ हो जाएगी।

read more: नूपुर शर्मा विवाद: नुपुर शर्मा के समर्थन में ‘स्टेटस’ लगाने पर मारपीट, तीन गिरफ्तार

ARTO ने खुद जमा की रकम

पूरी बात सुनने के बाद ARTO ने चालान की पूरी रकम खुद जमा करने के साथ ही ऑटो का इंश्योरेंस भी कराया। इसके बाद कुछ कैश राशि देकर भविष्य में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। उन्होंने युवक की पढ़ाई का खर्च उठाने की भी पेशकश की, जिसे उसने स्वीकार कर लिया है। ARTO आरसी भारती ने बताया कि पीड़ित की पूरी बात सुनने के बाद चालान की पूरी रकम जमा कर दी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com