Sonbhadra News: रामलीला मंच पर छिड़ा असली युद्ध! राम ने रावण पर चलाया तीर, कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी

Sonbhadra News: रामलीला मंच पर छिड़ा असली युद्ध! राम ने रावण पर चलाया तीर, कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी

Sonbhadra News: रामलीला मंच पर छिड़ा असली युद्ध! राम ने रावण पर चलाया तीर, कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी

Sonbhadra News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 31, 2026 / 05:41 pm IST
Published Date: January 31, 2026 4:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रामलीला के मंच पर हादसा
  • तीर लगने से रावण बने कलाकार की आंख की रोशनी चली गई
  • आरोपी कलाकार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज

सोनभद्र: Sonbhadra News उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रामलीला के ​दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, यहां ‘श्रीराम’ के तीर से ‘रावण’ अंधा हो गया। बताया जा रहा है कि तीर लगने से आंख की रोशनी चली गई। भूमिका निभाने वाले कलाकार के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ है।

दो महीने पहले हुआ था रामलीला

UP News Hindi मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोनभद्र की है। दरअसल, दो महीने पहले सोनभद्र में एक रामलीला का आयोजन किया गया था। राम की भूमिका निभा रहे कलाकार ने तीन चलाया और तीर रावण बने कलाकर की आंख में चल गया। जिससे वो मंच पर ही गिर गए। वहां मौजूद दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, सुनील की बाईं आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई है और दूसरी आंख भी प्रभावित हो सकती है। फिलहाल, इलाज अभी चल रहा है।

SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

राम की भूमिका ​निभा रहे कलाकार का नाम नैतिक पांडेय है। वहीं रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार का नाम सुनील कुमार है। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार SC/ST समुदाय से हैं। इसलिए उनके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। शाहगंज थाने के पुलिस अधिकारी की मानें तो रामलीला में राम की भूमिका निभाने वाले नैतिक पांडेय पर SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(r) के तहत केस दर्ज किया गया है, जो जानबूझकर अपमान या चोट पहुंचाने से जुड़ी है। इसके अलावा, IPC की धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) और 338 (लापरवाही से गंभीर चोट) भी जोड़ी गई हैं।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।