Hathras Satsang Stampede: सत्संग के दौरान मची भगदड़, थम गई 27 लोगों की सांसें, कई लोग घायल
सत्संग के दौरान मची भगदड़, थम गई 27 लोगों की सांसे, कई लोग घायल! Stampede during satsang in Hathras, 27 people died
Hathras Satsang Stampede
एटाः Hathras Satsang Stampede उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से मंगलवार को एक दुःखद खबर आई है। यहां भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। अचानक मची भगदड़ में 27 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। एटा के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने इसकी पुष्टि की है। इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर आई है। सभी को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hathras Satsang Stampede मिली जानकारी के अनुसार हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में भोले बाबा क़े सत्संग का आयोजन किया गया था। जैसे ही सत्संग खत्म हुआ, भीड़ ने बाहर निकलने की जल्दबाजी की। इसी जल्दबाजी में सत्संग में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे दब गए। इस हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है। एटा के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने 23 मौतों की पुष्टि की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए।
सीएम ने जताया दुख
इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Facebook



