राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का यथाशीघ्र हो गठन: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ |

राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का यथाशीघ्र हो गठन: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का यथाशीघ्र हो गठन: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

:   September 30, 2023 / 12:18 AM IST

लखनऊ, 29 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जल्द से जल्द राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एससीआरडीए) के गठन का शुक्रवार को निर्देश दिया । यह जानकारी एक सरकारी बयान में दी गई है।

बयान के मुताबिक, एक बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि तीन महीने के अंदर एससीआरडीए की कार्य योजना प्रस्तुत करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एससीआरडीए में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और बाराबंकी को शामिल किया जाए।

उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ को एससीआरडीए का मुख्यालय बनाया जाए और नागरिकों की सुविधा के लिए बाकी जनपदों में क्षेत्रीय कार्यालय खोलें जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा की ।

बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में एससीआरडीए की योजना तैयार की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले सौ साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास की योजना बनाई जाएं।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शहरी विकास की जो भी योजनाएं तैयार हों उनका आधार निवेश और रोजगार होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत 59 शहरों के लिए तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान शासन के अनुमोदन के लिए 30 सितंबर तक भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि शामली, बड़ौत, चंदौसी, गोंडा, एवं अमरोहा में पहली बार मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है और इसमें तेजी लाई जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से लोनी और मोदीनगर को गाजियाबाद में एकीकृत करने का मास्टर प्लान बनाने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पर मास्टर प्लान का नक्शा पास हो गया है, अगर वहां कोई बिल्डर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

भाषा जफर नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)