छापा मारने गई टीम पर पथराव, जख्मी हुए पुलिसकर्मी, अवैध रूप से चल रहा था ये घिनौना काम

Stone Pelting on Police Team: फर्रुखनगर गांव में अवैध रूप से बनाये गये पटाखे रखे जाने की सूचना पर छापा मारने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये।

छापा मारने गई टीम पर पथराव, जख्मी हुए पुलिसकर्मी, अवैध रूप से चल रहा था ये घिनौना काम

Stone pelting on the team that went to raid

Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: October 17, 2022 9:52 pm IST

गाजियाबाद। Stone Pelting on Police Team: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के फर्रुखनगर गांव में अवैध रूप से बनाये गये पटाखे रखे जाने की सूचना पर छापा मारने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को टीला मोर थाना क्षेत्र स्थित फर्रुख नगर गांव में नासिर नामक व्यक्ति द्वारा दीपावली में बेचने के लिये अवैध रूप से पटाखे बनाकर रखे जाने की सूचना मिली थी।

Drone Attack: खतरे में राजधानी..! आत्मघाती ड्रोन हमले में चार लोगों की मौत, क्षेत्र में फैली दहशत

Stone Pelting on Police Team: उन्होंने बताया कि शनिवार को गोदाम पर पुलिस का एक दल छापा मारने गया तो नासिर के परिजनों और पड़ोसियों ने कथित रूप से पथराव किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वतंत्र सिंह ने बताया, ”नासिर और उसका पिता कलुआ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये।

 ⁠

चोरी के शक में तालिबानी सजा, मासूम को देखना पड़ा खौफनाक मंजर, मामला दर्ज

Stone Pelting on Police Team: इस मामले में 22 नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 14 लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया।” एक अन्य घटना में कविनगर थाना क्षेत्र के बमहेटा गांव में फर्रूख नामक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो लाख रुपये मूल्य के अवैध शस्त्र बरामद किये गये हैं। उसे आज शाम जेल भेजा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में