हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में रहस्यमय परिस्थितियों में छात्र की मौत
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में रहस्यमय परिस्थितियों में छात्र की मौत
हमीरपुर, 26 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में स्थित एक कोचिंग संस्थान के छात्र की इमारत की तीसरी मंजिल से गिरकर रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार की रात को हुई। उन्होंने बताया कि छात्र बिलासपुर जिले के हटवार इलाके का रहने वाला था और हमीरपुर के एक कोचिंग संस्थान में अध्ययन करते हुये नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
उन्होंने बताया कि यह पता नहीं चल पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या, दुर्घटना का या फिर इसमें कोई साजिश है।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
इस बीच, छात्र के माता-पिता ने साजिश का आरोप लगाते हुये बेटे की मौत की गहन जांच की मांग की है।
भाषा रंजन मनीषा
मनीषा

Facebook



