UP News: प्रदेश के हर स्कूली छात्रों को मिलेंगे 1200 रुपए, सीधे पालाकों के खाते में आएंगे पैसे, खुद मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Free uniforms for UP students: प्रदेश के हर स्कूली छात्रों को मिलेंगे 1200 रुपए, सीधे पालाकों के खाते में आएंगे पैसे, खुद मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

UP News: प्रदेश के हर स्कूली छात्रों को मिलेंगे 1200 रुपए, सीधे पालाकों के खाते में आएंगे पैसे, खुद मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Free uniforms for UP students | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 14, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: July 14, 2025 4:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रत्येक छात्र को ₹1200 की सहायता राशि सीधे बैंक खाते में मिलेगी
  • योजना का उद्देश्य बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना
  • 6 से 14 साल का कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे

लखनऊ: Free uniforms for UP students यूपी के योगी सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सभी छात्रों के यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्टेशनरी एवं पाठ्य सामग्री के लिए 1200 रुपए देने का ऐलान किया है। ताकि लाभार्थियों को समय पर मदद मिल सके।

Read More: Anti-Sacrilege Bill Approved in Cabinet: बेअदबी रोधी विधेयक को कैबिनेट ने दी मंजूरी, धर्मग्रंथों का अपमान करने वालों को हो सकती है आजीवन कारावास, विधानसभा में किया जाएगा पेश

Free uniforms for UP students दरअसल, आज सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। जिसमें प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर फैसला लिया गया। योगी सरकार ने बच्चों की शत-प्रतिशत विद्यालयी उपस्थिति सुनिश्चित करने और संसाधनों के कुशल उपयोग तथा अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

 ⁠

Read More: BJP MLA Viral Video: धान की रोपाई करती दिखीं भाजपा विधायक, ग्रामीण महिलाओं संग खेतों में गाया लोकगीत, वीडियो हुआ वायरल

इसके अलावा सरकार ने कहा कि 6 से 14 साल की उम्र का एक भी बच्चा विद्यालय से वंचित नहीं होना चाहिए। जिसके लिए सभी स्कूल प्रबंध समिति इसे सुनिश्चित कराए। साथ ही स्कूल चलो अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे। इसके साथ ही सीएम योगी ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे सभी छात्र के अभिभावक के बैंक खाते में यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्टेशनरी एवं पाठ्य सामग्री हेतु 1200 की सहायता राशि को भेजने का निर्देश दिया। कहा कि यह कार्य पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाना चाहिए ताकि लाभार्थियों को समय पर मदद मिल सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।