Publish Date - July 14, 2025 / 04:11 PM IST,
Updated On - July 14, 2025 / 04:11 PM IST
BJP MLA Viral Video/image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
भाजपा विधायक उदधेश्वरी पैकरा का वीडियो वायरल,
खेतों में पारंपरिक अंदाज में दिखी विधायक,
ग्रामीण महिलाओं संग की धान रोपाई,
बलरामपुर: Balarampur News: जिले में इन दिनों खेत-खलिहानों में धान की रोपाई का कार्य तेजी से चल रहा है। मौसम भी किसानों का साथ दे रहा है जिससे गांवों में एक नई रौनक देखने को मिल रही है। इसी बीच बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक उदधेश्वरी पैकरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे पारंपरिक अंदाज में धान की रोपाई करती नजर आ रही हैं। BJP MLA Viral Video
BJP MLA Viral Video: यह नजारा विधायक के पैतृक गांव भगवतपुर का है जहाँ वे ग्रामीण महिलाओं के साथ खेत में उतरकर धान की रोपाई करती दिख रही हैं। खास बात यह रही कि वे केवल खेत में काम ही नहीं कर रही थीं, बल्कि साथ-साथ छत्तीसगढ़ी लोकगीत भी गुनगुना रही थीं जिससे ग्रामीणों का उत्साह दोगुना हो गया।
Balrampur News: ग्रामीणों ने बताया कि विधायक पैकरा अक्सर अपने क्षेत्र के लोगों से सीधे संवाद करती हैं और हर मौके पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती हैं। इस बार जब गांव की महिलाएं धान की रोपाई कर रही थीं, तो विधायक ने भी पारंपरिक वेशभूषा में खेत में उतरकर काम में हाथ बंटाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग विधायक की इस सादगी और ज़मीनी जुड़ाव की खूब सराहना कर रहे हैं।
विधायक उदधेश्वरी पैकरा का धान की रोपाई वाला वीडियो कहाँ का है?
यह वीडियो बलरामपुर जिले के भगवतपुर गांव का है, जो विधायक पैकरा का पैतृक गांव है।
उदधेश्वरी पैकरा कौन हैं और वे किस विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं?
उदधेश्वरी पैकरा छत्तीसगढ़ की सामरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
क्या यह पहली बार है जब विधायक पैकरा ने खेत में धान की रोपाई की है?
स्थानीय लोगों के अनुसार, विधायक पैकरा समय-समय पर ग्रामीणों के साथ कार्यों में हिस्सा लेती रही हैं। इस बार उन्होंने पारंपरिक वेशभूषा में धान की रोपाई कर मिसाल पेश की।
सोशल मीडिया पर विधायक पैकरा का धान की रोपाई वाला वीडियो क्यों वायरल हो रहा है?
लोगों को उनका सादगीभरा और ज़मीनी जुड़ाव पसंद आ रहा है। पारंपरिक तरीके से खेत में उतरकर काम करना और लोकगीत गाना लोगों को बेहद प्रेरणादायक लग रहा है।
क्या विधायक पैकरा ने धान की रोपाई के दौरान छत्तीसगढ़ी लोकगीत भी गाया?
जी हाँ, उन्होंने धान की रोपाई करते समय छत्तीसगढ़ी लोकगीत भी गुनगुनाए, जिससे ग्रामीणों का उत्साह दोगुना हो गया।