Girl Committed Suicide For Cat/ Image Credit: META AI
अमरोहा: Girl Committed Suicide For Cat: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला का अपनी पालतू बिल्ली के प्रति प्रेम देखकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, महिला की पालतू बिल्ली की अचानक मौत हो गई। इसके बाद तीन दिन तक महिला मरी हुई बिल्ली को अपने साथ लेकर सोती रही। आखिरकार जब बिल्ली जिंदा नहीं हुई तो उसने भी बिल्ली के गम में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, अमरोहा जिले के हसनपुर नगर के मोहल्ला रहरा रोड शिव मंदिर के पास रहने वाली 35 वर्षीय पूजा ने शनिवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना परिजनों के द्वारा 112 डायल पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Girl Committed Suicide For Cat: परिजनों ने बताया गया कि, मृतका पूजा ने काफी समय से एक बिल्ली पाल रखी थी और बिल्ली के साथ ही उसका खाना पीना सोना होता था। तीन दिन पहले उसकी पालतू बिल्ली की मौत हो गई थी। बिल्ली के जिंदा होने की आस में पूजा उसे तीन दिन से अपने पास लेकर सोती रही। आखिर जब तीन दिन बाद भी बिल्ली की सांस नहीं चली तो उसने अपनी जान दे दी।
युवती की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका की मां ने कहा कि, बिल्ली से प्रेम के कारण बेटी का जान चली गई। हमारी बेटी बिल्ली के साथ रहती थी। बिल्ली की मौत के बाद उसे काफी धक्का लगा, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है। जैसे एक मां अपने बच्चे को पालती है, ऐसे उसने बिल्ली को पाला था। वहीं कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।