UP Rajya Sabha Election Result 2024 : सुधांशु त्रिवेदी ने जीता राज्यसभा का चुनाव, बीजेपी में खुशी का माहौल

UP Rajya Sabha Election Result 2024: बीजेपी उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी 38 वोट पाकर राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं।

UP Rajya Sabha Election Result 2024 : सुधांशु त्रिवेदी ने जीता राज्यसभा का चुनाव, बीजेपी में खुशी का माहौल

BJP's Sudhanshu Trivedi won the election

Modified Date: February 27, 2024 / 09:35 pm IST
Published Date: February 27, 2024 9:25 pm IST

UP Rajya Sabha Election Result 2024 : हिमाचल प्रदेश के बाद अब उत्तरप्रदेश में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यूपी की 10 राज्ससभा सीटों पर मतगणना की प्रक्रिया चल रही है। तो इस बीच, बीजेपी खेमे में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा का चुनाव जीत लिया है। बीजेपी उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी 38 वोट पाकर राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं। वहीं संजय सेठ मजबूत स्थिति में है और अबतक 29 वोट मिल चुके हैं, इसके साथ ही सपा उम्मीदवार आलोक रंजन को अब तक 15 वोट मिले हैं।

read more : Dr. Ramakrishna Kusmaria Video : आमंत्रण नहीं मिलने से भड़के पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, मंच से अधिकारियों को लगाई फटकार, देखें वीडियो.. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश की खाली हुईं 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। बीजेपी ने अपना 8वां उम्मीदवार भी इस चुनाव में उतारा और सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग से उसकी जीत हुई। 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे। इससे पहले 10 सीटों के लिए 10 ही उम्मीदवार थे। बीजेपी की ओर से 7 और समाजवादी पार्टी के 3। इन दसों की जीत भी लगभग तय मानी जा रही थी। लेकिन क्रॉस वोटिंग से सपा का खेल बिगड़ गया और बीजेपी के आठवें उम्मीदवार को जीत मिली।

 ⁠

 

जानें किसको कितने वोट मिले?

यूपी की 10 में से 8 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीते हैं। इनमें भाजपा के अमरपाल मौर्य को 36 वोट, RPN सिंह को 34, साधना सिंह को 34, संजय सेठ को 29, संगीता बलवंत बिंद को 36, सुधांशु त्रिवेदी को 38, तेजवीर सिंह को 38, नवीन जैन को 34 वोट मिले। वहीं सपा की जया बच्चन को 34, रामजी लाल सुमन को 34 वोट मिले। ये सभी जीत गए। सपा प्रत्याशी आलोक रंजन को हार का मुंह देखना पड़ा। उन्हें सिर्फ 16 वोट मिले।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years