पीलीभीत (उप्र) 30 मई (भाषा) पीलीभीत बाघ अभ्यारण्य क्षेत्र में मंगलवार को महोफ जंगल के पास खेत मे काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मंडलीय वन अधिकारी सामाजिक वानिकी संजीव कुमार ने बताया कि गलवार को पीलीभीत रेंज से सटे महोफ जंगल के पास बाघ के हमले में किसान की मौत की सूचना मिली है। मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को मुआवजे दिलाए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों में बाघ की तलाश की जा रही है तथा शासन को 25 किलोमीटर क्षेत्र के आस पास तार लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पीलीभीत जिले के महोफ रेंज जंगल के समीप 30 वर्षीय अशोक अपने खेत में गन्ने की खुदाई कर रहे थे। उसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर उन्हें मार डाला। खेतों के आसपास काम कर रहे किसानों ने चीख पुकार कर बाघ के चंगुल से मृतक किसान के शव को छुड़ाया।
बाघ के हमले में किसान अशोक की मौत को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)