बारात में भगदड़ मचने से शिक्षक की मौत

बारात में भगदड़ मचने से शिक्षक की मौत

बारात में भगदड़ मचने से शिक्षक की मौत
Modified Date: November 29, 2023 / 10:29 pm IST
Published Date: November 29, 2023 10:29 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 29 नवंबर (भाषा) जिला में थाना कोतवाली पट्टी अंतर्गत शेखपुर अठगवा गांव में शादी समारोह में नृत्य के दौरान विवाद के चलते मची भगदड़ में एक बाराती की कुएं में गिरने से मौत हो गयी ।

थाना कोतवाली पट्टी प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के शेखपुर अठगवा के मुकंदी लाल यादव के यहां मंगलवार रात बारात आयी थी और देर रात नृत्य के दौरान शराब के नशे में कुछ महमानों का आपस में झगड़ा हो गया जिस दौरान भगदड़ मचने से पेशे से शिक्षक शिव प्रताप (28 ) की कुएं में गिरने से मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में