Sambhal News: प्रशासन ने एक घंटे पहले दिया नोटिस, फिर बावड़ी पर बना अवैध मकान पर चलाया बुलडोजर, अब मकान मालिक का हुआ बुरा हाल
Baoli in Sambhal: प्रशासन ने एक घंटे पहले दिया नोटिस, फिर बावड़ी पर बना अवैध मकान पर चलाया बुलडोजर, अब मकान मालिक का हुआ बुरा हाल
Baoli in Sambhal | Photo Credit: File
संभल: Baoli in Sambhal शहर में पिछले एक सप्ताह से रुका हुआ बावड़ी की खोदाई का काम शुक्रवार को पुनः शुरू कर दिया गया। तहसील प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने मिलकर उस मकान को तोड़ने का काम शुरू किया, जिसके नीचे ऐतिहासिक बावड़ी की दीवार मिली थी। इस बावड़ी की खोज शहर में चर्चा का विषय बन गई थी।
Baoli in Sambhal बता दें कि चंदौसी कोतवाली के मुस्लिम बाहुल्य इलाके लक्ष्मणगंज में रानी की बावड़ी की खुदाई की जा रही है। लगातार 12 दिन बावड़ी की खुदाई की गई, बावड़ी के दूसरे तल की खुदाई के बीच पहुंची ASI की टीम ने काम को रुकवा दिया था। जिसके बाद 10 जनवरी को SDM निधि पटेल के साथ तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची और बावड़ी की दीवार के ऊपर बने मकान की दूसरी मंजिल की दीवार तुड़वाना शुरू कर दिया गया।
बावड़ी पर बना अवैध मकान नगर पालिका ने 1 घंटे में मकान को तोड़ने का नोटिस जारी किया। जिसके बाद उनके घर पर बुलडोजर चला दिया गया। अभिलेखों की मानें तो 400 वर्ग मीटर में बनी बावड़ी के ऊपर केवल 210 वर्ग मीटर का प्लॉट ही खाली पड़ा था। इसलिए प्रशासन ने बावड़ी के ऊपर बने मकान को तोड़ने का आदेश दिया था।
नोटिस देने के एक घंटे बाद ही मकान तोड़ने पहुंच गई टीम
यहां के मकान मालिक ने बताया कि बावड़ी की दीवार के ऊपर बने मकान को तोड़ने से एक घंटा पहले ही नोटिस जारी किया था। मकान मालिक स्वामी युसुफ ने बताया कि यह मकान उसकी पत्नी गुलनाज के नाम है। पालिका प्रशासन की ओर से शाम को पांच बजे मकान खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया था। मकान खाली कराने के बाद मकान मालिक समेत घर के सदस्यो को बुरा हाल हो गया। मकान मालिक स्वामी युसुफ ने बताया कि उन्हें सामान खाली करने का मौका नहीं मिला। इस आरोप पर DM ने कहा कि पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। लेकिन मकान खाली नहीं किया गया।

Facebook



