देवरिया (उत्तर प्रदेश), 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक निजी कॉलेज के पास झाड़ियों में सोमवार सुबह एक दिन की बच्ची का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम के दौरान बच्ची के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
देवरिया सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शव संत विनोबा पीजी कॉलेज के पास झाड़ियों से मिला।
उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह संकेत मिला है कि नवजात के सिर के पिछले हिस्से पर चोट झाड़ियों में फेंके जाने के कारण लगी थीं।
सिंह ने बताया कि प्रयासों के बावजूद नवजात या उसके परिवार के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब