Obscene dance video in school, image source: ibc24
Deoria News: देवरिया के सदर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर शिक्षा के मंदिर में अश्लील डांस किया गया है। ( Obscene dance video in school) इस मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है।
BSA शालिनी श्रीवास्तव ने संज्ञान लेते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सिंगार यादव को निलंबित कर दिया है। ( Obscene dance video in school) इसके साथ ही कई शिक्षकों पर लापरवाही व अनुपस्थिति में कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है।
अब सवाल यह उठता है कि रात के अंधेरे में स्कूल में कैसे अश्लील डांस कराया गया। तो इस पर बताया जा रहा है कि गांव के एक व्यक्ति ने अपने माता के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में स्कूल परिसर में डांस का प्रोग्राम कराया था।( Obscene dance video in school) इस मामले में स्कूल प्रशासन की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।