कोरबा, 26 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में होमगार्ड के बर्खास्त जवान ने कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जवान के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने कथित तौर पर होमगार्ड के जिला कमांडेंट और डिवीजनल कमांडेंट पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है।
अधिकारियों ने बताया कि संतोष पटेल नाम के जवान ने कलेक्ट्रेट परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराने के कार्यक्रम के बाद कथित तौर पर कीटनाशक खा लिया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि पटेल को कुछ दिन पहले नौकरी से निकाल दिया गया था और वह इस कार्रवाई से परेशान था।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उसने इसी वजह से यह कदम उठाया।
पटले ने बताया कि नोट में लिखी बातों के आधार पर विस्तृत जांच जारी है।
सुसाइड नोट में पटेल ने जिला कमांडेंट अनुज एक्का और होमगार्ड के डिवीजनल कमांडेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
नोट में लिखा है, ‘मैं एक्का और डिवीजनल कमांडेंट की प्रताड़ना के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर रहा हूं।’
भाषा सं संजीव
जोहेब
जोहेब