मुजफ्फरनगर (उप्र), 14 जनवरी (भाषा) जिले के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार को गंग नहर के पास एक महिला का शव पाया गया।
अधिकारियों ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को वहां फेंका गया था।
पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
प्रजापत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ऐसी आशंका हैं कि महिला की हत्या किये जाने के बाद उसके शव को नहर के पास फेंक दिया गया होगा।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस जांच जारी है।
भाषा सं जफर
मनीषा संतोष
संतोष