हरदोई में ईदगाह के पास युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

हरदोई में ईदगाह के पास युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

हरदोई में ईदगाह के पास युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
Modified Date: December 26, 2025 / 08:54 am IST
Published Date: December 26, 2025 8:54 am IST

हरदोई (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) हरदोई जिले के कछौना थाना इलाके के एक गांव के बाहर स्थित ईदगाह के पास एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार कछौना थाना क्षेत्र के कामीपुर गांव के बाहर ईदगाह के पास बृहस्पतिवार की शाम को गांव के निवासी रियाज (30) का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने रियाज के खून से लथपथ शव को ईंट के ढेर पर पड़ा देखा। उसके सिर पर हमला करने के निशान थे। रियाज बुधवार देर शाम गांव के ही युवक के साथ निकला था, परिजन उसी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी तो मृतक के माता-पिता व भाई मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय प्रताप सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 ⁠

पुलिस के उच्चाधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और साक्ष्य जुटाए।

रियाज के भाई राज और उसकी मां शजरतुन ने गांव के ही एक युवक पर उसे घर से ले जाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुबोध गौतम ने बघौली के क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रवीण कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की और परिजनों से जानकारी ली। पुलिस के अनुसार मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में