वाराणसी, 12 मई (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी जोन के सीमावर्ती जिलों में अधिकारियों को गौ तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करने के सोमवार को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं की प्रगति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने वाराणसी जोन के सीमावर्ती जिलों में गौ तस्करी और अवैध खनन की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने गौ तस्करों एवं उनके संपर्क सूत्रों पर और तेजी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया और उनके जब्त वाहनों की नियमानुसार नीलामी कराने के भी आदेश दिये।
आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने परियोजनाओं के निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को हर हालत में सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर ध्यान दिए जाने पर जोर दिया।
उन्होंने ‘अर्बन नक्सल’ एवं उनसे जुड़े संगठनों पर सतर्क निगरानी रखने एवं कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
आदित्यनाथ ने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय मिले, यह सुनिश्चित किया जाए तथा अधिकारी प्रतिदिन जनसुनवाई करते हुए समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें।
मुख्यमंत्री ने गर्मी के मद्देनजर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में समुचित पेयजलापूर्ति सहित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।
भाषा सलीम नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)