मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम बोर्ड के अध्यक्ष होंगे

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम बोर्ड के अध्यक्ष होंगे

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 12:27 AM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 12:27 AM IST

लखनऊ, 22 सितंबर (भाषा) नवगठित उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के निदेशक मंडल की अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्नीस सितंबर को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि मुख्य सचिव निगम के निदेशक मंडल के अध्यक्ष होंगे, जिसके गठन को राज्य मंत्रिमंडल ने दो सितंबर को मंजूरी दी थी।

आदेश के मुताबिक, सचिवालय प्रशासन, वित्त, कार्मिक, न्याय और श्रम विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव इसके निदेशक होंगे।

इसमें छह सदस्यीय सलाहकार समिति बनाने का भी प्रस्ताव है, जिसमें मानव संसाधन क्षेत्र के दो विशेषज्ञ, दो उद्योगपति, एक टेक्नोक्रेट और एक रणनीतिकार शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने दो सितंबर को विभिन्न विभागों और संस्थानों में आउटसोर्स कर्मचारियों को 16,000 रुपये से 20,000 रुपये मासिक मानदेय देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी ।

भाषा अरूनव जफर नोमान

नोमान