लखनऊ, नौ दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में पीडीए प्रहरियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीडीए प्रहरियों के काम का पहला पड़ाव ही अभी पूरा हो रहा है, सफ़र अभी बाक़ी है।
सपा प्रमुख ने मंगलवार देर रात अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक लंबे पोस्ट में कहा,‘‘ उप्र का हर एक ‘पीडीए प्रहरी’ बधाई का पात्र है, जो एक-एक वोट के लिए दिन-रात एक करके अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य निभा रहा है।”
उन्होंने कहा “हम हर एक ‘पीडीए प्रहरी’ को ‘प्रशस्ति पत्र’ देकर उनके ऐतिहासिक योगदान को इतिहास में दर्ज़ कर देंगे और दुनिया को बताएंगे कि जब प्रभुत्ववादी ताक़तें भारत की चुनावी प्रक्रिया को अपहृत करने की कोशिश कर रही थीं, तब ऐसे में किस तरह पीडीए प्रहरियों के रूप में हर बूथ पर हमारे बीएलए, सेक्टर लेवल कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं ने अपने फ़र्ज़ को निभाया और लोकतंत्र में वोट डालने के अधिकार को बचाया।”
यादव ने कहा “इनमें से हर एक व्यक्तिगत रूप से बधाई का सुयोग्य पात्र है। इस कड़ी में हम उन बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को भी ऐतिहासिक बधाई का पात्र मानते हैं, जिन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर अपना कर्तव्य बेहद ईमानदारी से निभाया है।”
उन्होंने कहा “इस कार्य के दौरान विभिन्न दबावों की वजह से जिन लोगों ने अपनों को गंवाया है उन परिवारों के साथ हम हमेशा पूरी संवेदना के साथ रहे हैं और रहेंगे।’’ भाषा आनन्द शोभना
शोभना