UP Crime News : युवती ने लड़का बनकर साथी छात्रा को फंसाया जाल में, सहेली से की ठगी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

UP Crime News : फिरोजाबाद में एक युवती ने लड़का बनकर साथी छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया। साथ ही नौकरी के नाम पर 45 हजार की ठगी कर ली।

UP Crime News : युवती ने लड़का बनकर साथी छात्रा को फंसाया जाल में, सहेली से की ठगी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

UP Crime News

Modified Date: October 23, 2023 / 06:01 pm IST
Published Date: October 23, 2023 6:01 pm IST

लखनऊ : UP Crime News : फिरोजाबाद में एक युवती ने लड़का बनकर साथी छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया। साथ ही नौकरी के नाम पर 45 हजार की ठगी कर ली। छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके अश्लील फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जिससे छात्रा का जीना मुहाल हो गया। पीड़ित छात्रा ने आरोपी सहपाठी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एक छात्रा वर्ष 2022 में एक आईटीआई कॉलेज में पढ़ती थी। उसके साथ मांडवी नाम की एक लड़की भी पढ़ती थी। दोनों की दोस्ती हो गई। आरोपी छात्रा मांडवी ने छात्रा को बताया कि वह अपनी बहन के नाम से पढ़ रही है, क्योंकि उसकी तबीयत खराब रहती है। उसने कुछ दिनों बाद छात्रा को अपना नाम मानव यादव बताया और आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज दिखाते हुए खुद के लड़का होने का भरोसा दिलाकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया। उसने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वह आर्मी की ट्रेनिंग कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Panna News : तबेले में तब्दील हुई पन्ना की पुलिस चौकी, भैंसों का लगा जमावड़ा, सामने आई ये बड़ी वजह.. 

 ⁠

नौकरी लगवाने के नाम पर की ठगी

UP Crime News :  चार माह तक साथ रहने के बाद जब मांडवी उर्फ मानव यादव का भेद खुला तो उसने उसे दिल्ली में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिलाया। मेडिकल के नाम पर 45 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी सहपाठी छात्रा को दिल्ली में नौकरी लगवाने के नाम पर उसे व उसकी बहन को 19 फरवरी को बरौला टी-प्वाइंट निकट हनुमान मूर्ति नोएडा ले गया। आरोप है कि नोएडा में अपनी बहन के यहां रुकवाया।

पीड़िता का आरोप है कि अगले दिन छात्रा ने ग्रेटर नोएडा में विशाल मेगा मार्ट वाली गली सूरजपुर गोल चक्कर के पास अलग रूम ले लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा। कुछ दिनों बाद आरोपी मांडवी की मां कमलेश देवी और उसका भाई शिवा भी उसी रूम में आ गए और पीड़ित छात्रा के साथ मारपीट करने लगे। इसके चलते किसी तरह वह गत 1 जून को शिकोहाबाद वापस आ गई। छात्रा का आरोप है कि मांडवी ने सांत्वना देकर छात्रा को अपने घर बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए। पीड़िता द्वारा रुपयों का तगादा करने पर उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद शमी का बड़ा बयान आया सामने, कहा – टीम से बाहर बैठने में नहीं है कोई परेशानी 

फोटो वीडियो हुए वायरल

UP Crime News :  फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे धमकी मिलने लगीं। पीड़ित छात्रा ने मांडवी, उसकी मां-बहन और भाई के खिलाफ थाना शिकोहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया है। ठगी व अश्लील फोटो वायरल के मामले की जांच हो रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.