राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजन: मुख्यमंत्री
राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजन: मुख्यमंत्री
लखनऊ, एक जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन इस साल लखनऊ में नवनिर्मित राष्ट्रीय प्रेरणास्थल पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को इस कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस सिलसिले में निर्देश जारी किए।
राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार शाम आगामी 24 से 26 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश दिवस का मुख्य आयोजन इस वर्ष लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का आयोजन नोएडा शिल्पग्राम समेत सभी जिलों, देश के अन्य राज्यों व उन देशों में भी भव्य रूप से हो जहां बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी रहते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इन आयोजनों में सरदार वल्लभ भाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, वंदे मातरम् और आनंद मठ से जुड़ी नाट्य प्रस्तुतियों समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने 12 जनवरी को युवा दिवस, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को भव्यता से मनाने के निर्देश दिए।
आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर प्रखंड, नगर व जनपद स्तर पर गायन, वादन, नृत्य, नाट्य प्रतियोगिताएं कराई जाएं। यहां प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को मंडल स्तर पर मौका दिया जाए, फिर यहां शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट कलाकारों को लखनऊ में होने वाले मुख्य समारोह में प्रस्तुति का अवसर दें और उन्हें पुरस्कृत करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, माटी कला बोर्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, चिकित्सकों, प्रगतिशील किसानों व वैज्ञानिकों का सम्मानित किया जाए।
उन्होंने सिविल डिफेंस की ओर से हर जिले में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ‘मॉकड्रिल’ का आयोजन करने के निर्देश भी दिये।
आदित्यनाथ ने तीन जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने जा रहे माघ मेले की तैयारियों की जानकारी ली। विगत दिनों प्रयागराज से आए अधिकारियों से उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने माघ मेले में सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य व सुव्यवस्था पर विशेष जोर दिया और कहा कि पार्किंग, शौचालय की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
भाषा सलीम धीरज
धीरज

Facebook



