Crime News: दोस्त बना जान का दुश्मन! पहले युवती को बुलाया मिलने, फिर किया ये कांड, पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस भी रह गई दंग

UP Crime News: दोस्त बना जान का दुश्मन! पहले युवती को बुलाया मिलने, फिर किया ये कांड, पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस भी रह गई दंग

Crime News: दोस्त बना जान का दुश्मन! पहले युवती को बुलाया मिलने, फिर किया ये कांड, पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस भी रह गई दंग

Court Sentenced Accused of Rape| image source: IBC24 File Photo

Modified Date: February 17, 2025 / 12:55 pm IST
Published Date: February 17, 2025 12:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरोपी ने छात्रा की जानकारी के बिना उसके फोटो और वीडियो ट्रांसफर किए
  • दोस्ती से इनकार करने पर तेजाब अटैक और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई
  • शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है

कानपुर: UP Crime News साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा का मुद्दा लगातार उजागर होता रहता है। आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की वारदात सामने आते रहता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां दोस्ती के नाम पर छात्रा की निजता भंग कर, उसे ब्लैकमेल करने और धमकाने की कोशिश की गई।

Read More: महादेव की कृपा से बदलेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली 

UP Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना कानपुर का है। जहां एक बदमाश ने छात्रा पर दोस्ती का दबाव बनाया और उसे तेजाब डालकर जिंदगी बर्बाद करने की भी धमकी दे दी। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपी ने दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर बदनाम करने की भी धमकी दी। आरोपी की इन सब चीजों से परेशान होकर छात्रा ने पुलिस के पास इसकी गुहार लगाई। ​अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

 ⁠

Read More: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स 

दो साल पहले हुई थी दोस्ती

आपको बता दें कि गोविंद नगर निवासी छात्रा की दोस्ती दो साल पहले पढ़ाई के दौरान बर्रा के रहने वाले एक युवक से हुई थी। छात्रा का आरोप है कि आरोपी युवक ने पीड़िता के फोटो और वीडियो को उसकी जानकारी के बिना ट्रांसफर कर लिया गया, जो साफ तौर पर निजता के उल्लंघन का मामला है। इस बात की जानकारी जब छात्रा को हुई तो आरोपी ने उससे बात करना बंद कर दिया।

Read More: Maulana Kashif Ali Murder: फिर किसी ‘अज्ञात’ हमलावर ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर को किया ढेर.. रिश्ते में हाफिज सईद का साला था मौलाना कासिफ

अब बातचीत नहीं होने पर आरोपी ने छात्रा को तेजाब डालने और वीडियो और फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। वह छात्रा को लगातार परेशान करता रहा। आरोपित की हरकतों से छात्रा बहुत डर गई। परेशान होकर युवती ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। लेकिन फिर लोकलाज के डर से वापस ले ली। छात्रा को लगा था कि शायद उसे परेशान करने का सिलसिला रुक जाएगा लेकिन आरोपी नहीं सुधरा।

Read More: Dhamtari Panchayat Election 2025 : ठेंगे पर चुनाव की आचार संहिता! पंचायत चुनाव में खुलेआम साड़ी, गमछा बांट रहे थे प्रत्याशी, फिर हो गया ये कांड

उसने बीती 14 फरवरी को छात्रा को मिलने के लिए बुलाया। छात्रा गई तो शोहदा एक बार फिर उसके साथ अश्लीलता करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने मारपीट की। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि आरोप सही पाए गए तो जिम्‍मेदार शख्‍स को सख्‍त ऐक्‍शन का सामना करना पड़ेगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।