प्रयागराज। Prayagraj teacher and student case : उत्तर प्रदेश के प्रयागरा से शिक्षक और छात्र के रिश्ते के बीच शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक टीचर ने 7 साल की मासूम के साथ जमकर पिटाई की। बच्चे की कसूर सिर्फ इतना ही था कि टीचर पहाड़ा सुनाने को कहा और वो बता नहीं पाए। जिसके बाद शिक्षक ने मासूम के साथ क्रुरता की सारी हदें पार करते हुए पहले उसके साथ पिटाई की और जब मन नहीं भर तो उसके मुंह पर डंडा ठुस दिया। जिसके बाद मासूम घायल हो गया। मामले की शिकायत के बाद आरोपी टीचर को स्सपेंड कर दिया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: भरे मंडप के बीच दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को लेकर कही ये बात, जाने पूरा मामला
teacher beat up innocent: स्कूल में टिचर द्वारा हैवानियत किये जाने के बाद मासूस रोते बिलखते घर पहुंचा और घटना के बारे में पूरी जानकारी घरवालों को दी। मासूम की दर्द भरी आवाज सुन घर वाले भी हैरान रह गये। मासूम की आपबीती सुनने के बाद परिवारवालों ने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अघिकारी से की। शिकायत और साक्ष्यों के आघार पर बेसिक जिला शिक्षा अघिकारी प्रवीण कुमार तिवारी नें आरोपी शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Read More: देर रात नाइटक्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही बिछ गई 18 लोगों की लाशें, मचा हड़कंप
teacher beat up innocent: मिली जानकारी के अनुसार, घटना ओनौर गांव का है। बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर रोशनी मिश्रा ओनौर स्कूल में उनका सहायक अघ्यापक के पद पर कार्यरत है। वहीं गांव के ही अनिल कुमार प्रजापती का बेटा अंकित कुमार प्रजापती पढ़ाई करता है।
teacher beat up innocent: घटना के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत मेजा थाने में भी दर्ज कराई है। जिसपर पुलिस नें रिपोर्ट दर्ज कर लि है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे और भी धाराएं जोड़ी जा सकती है।