उप्र : तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

उप्र : तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

उप्र : तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत
Modified Date: April 28, 2025 / 12:48 am IST
Published Date: April 28, 2025 12:48 am IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के कोहंडौर क्षेत्र के धरौली मधुपुर वार्ड स्थित तालाब में रविवार को नहाते समय डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने रविवार शाम को बताया कि संतोष कुमार मुसहर का बेटा केसरी (सात), कुकी (छह) और बेटी खुशी (10) कोहंडौर के धरौली मधुपुर वार्ड स्थित तालाब में नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि बच्चे नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

सिंह ने बताया कि शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे और तीनों को तालाब से बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में