बिजनौर (उप्र) सात फरवरी (भाषा) बिजनौर जिले के हीमपुर थाना इलाके में संदिग्धों की छानबीन और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ द्वारा पथराव किए जाने से थाना प्रभारी (एसएचओ) समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम अर्ज ने बताया कि थाना हीमपुर दीपा पुलिस सोमवार रात मसीत गांव में संदिग्धों की छानबीन और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गयी थी तभी ‘हिस्ट्रीशीटर’ वसीम और उसका भाई ताजीम शोर मचा कर भीड़ एकत्र कर छत पर चढ़ गये। उन्होंने बताया कि वहां से भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिससे थाना प्रभारी निरीक्षक अजीज रोरिया, सिपाही फैयाज और शिवम घायल हो गये।
अर्ज ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुरुष और महिलाओं सहित 17 नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गयी हैं।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
12 hours agoपीलीभीत में ‘किसानों’ ने गन्ना ले जाने से रोकने पर…
12 hours agoउत्तर प्रदेश के हरदोई में हमले में वकील सहित दो…
13 hours ago