हरदोई में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत

हरदोई में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत

हरदोई में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत
Modified Date: February 19, 2025 / 11:27 am IST
Published Date: February 19, 2025 11:27 am IST

हरदोई (उप्र), 19 फरवरी (भाषा) हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, गोलू कश्यप (22), संदीप कश्यप (24) और रामखेलावन सक्सेना (25) हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ककरा गांव के निवासी थे।

उसने बताया कि वे अपने एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से सांडी नगर जा रहे थे तभी मंगलवार रात कटरा बिल्हौर मार्ग पर मनीमऊ गांव के पास यह दुर्घटना हुई।

 ⁠

बिलग्राम के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रवि प्रकाश सिंह ने कहा, ‘अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है जिसकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि टक्कर किस वाहन से हुई। हम मामले की जांच कर रहे हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।’

स्थानीय पुलिस दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में