उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
Modified Date: May 7, 2025 / 10:37 am IST
Published Date: May 7, 2025 10:37 am IST

कन्नौज (उप्र), सात मई (भाषा) कन्नौज जिले में जलालपुर पनवारा के पास अलीगढ़-कानपुर राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल और कंटेनर की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) कमलेश कुमार ने बुधवार को बताया कि चार लोग मंगलवार देर रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे तभी रास्ते में जलालपुर पनवारा के पास पाल चौराहे पर एक कंटेनर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस टक्कर से मोटरसाइकिल कंटेनर में फंस गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई जिससे उसमें आग लग गई।

 ⁠

कुमार ने बताया कि इस घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान हरदोई निवासी रजनी (27), टिंकू जाटव (50) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल गुड्डू नामक युवक को तिर्वा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।

कुमार ने बताया कि ये सभी लोग कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के मक्कापुरवा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के पास गए थे।

भाषा सं सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में