UP Road Accident News: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हुई। हादसे में 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 08:06 AM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 08:09 AM IST

Uttarakhad Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • आगरा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत।
  • हादसे में 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
  • घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

UP Road Accident News: आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पहली घटना में नगला कली निवासी 30 वर्षीय सूरज का शव सोमवार सुबह शमशाबाद क्षेत्र के इरादतनगर बाईपास के पास सड़क किनारे पानी के गड्ढे में मिला।

UP Road Accident News:  पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा सूरज कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो बैठा और पानी से भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शमशाबाद थाना प्रभारी पवन सैनी ने बताया, ‘‘शव बरामद कर लिया गया है और उसे एस.एन. मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि परिवार ने पुष्टि की है कि सूरज घर लौटते समय नशे में था। दूसरी घटना रविवार देर सिकंदरा थाना क्षेत्र में आगरा–मथुरा राजमार्ग पर रुनकता फुट ओवरब्रिज के पास की है जब किरावली के कोरई गांव निवासी मनीष कुमार (25 वर्ष) की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।

UP Road Accident News:  पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वह आगरा से घर लौट रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। तीसरा हादसा भी सिकंदरा क्षेत्र के खरदवाई नहर के पास हुआ, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस हादसे में मगरौल जाट गांव निवासी ज्ञान सिंह (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों हादसों की जांच अलग-अलग की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Police and Naxalites Encounter: आत्मसमर्पण के बाद भी पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़.. अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए माओवादी, जमकर हुई फायरिंग

यह भी पढ़ें: Bhopal Road Accident News: राजधानी के रेलवे स्टेशन में मचा हड़कंप, युवक ने तेज रफ्तार कार से चार लोगों को मारी टक्कर, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Special Intensive Revision SIR: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत आज से देश के 12 राज्यों में शुरू होगी SIR की प्रक्रिया.. जानें कब तक होगी पूरी