एटा में ट्रैक्टर ने मजदूरों को कुचला, तीन की मौत

एटा में ट्रैक्टर ने मजदूरों को कुचला, तीन की मौत

एटा में ट्रैक्टर ने मजदूरों को कुचला, तीन की मौत
Modified Date: February 24, 2025 / 11:36 pm IST
Published Date: February 24, 2025 11:36 pm IST

एटा (उप्र), 24 फरवरी (भाषा) एटा जिले के थाना नयागांव क्षेत्र के तमरौरा मोड़ के पास सड़क हादसे में चार मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार देर शाम को हुई, जब मजदूर घर लौट रहे थे। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे पैदल जा रहे मजदूरों को कुचल दिया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक का इलाज किया जा रहा है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान आशु (17), गुलशन (18) और गीतम (26) के रूप में हुई। वहीं, गंभीर रूप से घायल मजदूर की पहचान श्रीकृष्ण (26) के रूप में हुई है।

नयागांव थाना प्रभारी रितेश कुमार ठाकुर ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है।

भाषा सं जफर आशीष

आशीष


लेखक के बारे में