तीन नाबालिग लड़कों पर 14 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज
तीन नाबालिग लड़कों पर 14 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज
मऊ (उप्र), 19 अगस्त (भाषा) मऊ जिले में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा 14 साल की लड़की से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने और घटना का अश्लील वीडियो बनाने की एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है।
पुलिस अधिकारियों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से मंगलवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में दूध बेचने का काम करने वाली 14 वर्षीय लड़की सोमवार की शाम को काम करके घर जा रही थी तभी तीन किशोर उसे पकड़कर जबरन एक खाली घर में ले गये और वहां उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि अभियुक्तों ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया और लड़की को धमकी दी कि अगर उसने किसी को घटना के बारे में बताया और पुलिस से सम्पर्क किया तो वे उसका वीडियो सार्वजनिक कर देंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान

Facebook



