पीलीभीत में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत

पीलीभीत में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत

पीलीभीत में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत
Modified Date: November 24, 2023 / 03:16 pm IST
Published Date: November 24, 2023 3:16 pm IST

पीलीभीत (उप्र), 24 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र में टनकपुर राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और डेढ़ वर्षीय एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

न्यूरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रदीप कुमार विश्नोई ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम औरैया निवासी अजय कुमार (24) अपनी पत्नी सरोज कुमारी (22), डेढ़ वर्षीय पुत्र मनीष और बहन सुमन देवी (15) के साथ ग्राम भमोरा में रामलीला मेला देखने गए थे।

उन्होंने बताया कि बृहस्‍पतिवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे मेला देखने के बाद बाइक से चारों लोग अपने घर वापस आ रहे थे कि इसी दौरान टनकपुर राजमार्ग पर जनकपुरी चौराहे के निकट भूसे से लदे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में अजय कुमार, उनकी पत्नी सरोज कुमारी और बहन सुमन देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

भाषा सं आनन्द मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में